पानीपत जिले के राजकीय कॉलेज इसराना में महिला प्रकोष्ठ और प्लेसमेंट सेल की संयुक्त देखरेख में राखी निर्माण और मेहंदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभा को मंच देना और भारतीय परंपराओं एवं कला को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुषमा ने किया। कला हमारे देश की धरोहर-डॉ. हरिओम कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिओम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने छात्र-छात्राओं की कलात्मकता और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि कला हमारे देश की धरोहर है। डॉ. हरिओम ने कहा कि देश में कलाकारों की कमी नहीं है, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में युवा कलात्मक वस्तुओं से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन छात्र-छात्राओं के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। सुंदर एवं सृजनात्मक राखियां बनाई प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राखी प्रतियोगिता में छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक शैली में सुंदर एवं सृजनात्मक राखियां बनाई। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने हाथों पर आकर्षक और जटिल डिजाइन बनाकर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. हरिओम ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पीटीआई डॉ. बलिंद्र गुलिया, कुलबीर कादयान, पूजा जागलान, ममता, पूनम, मुकेश देशवाल, डॉ. प्रतीक और डॉ. मुकेश चंद्र भी उपस्थित रहे।
पानीपत राजकीय कॉलेज में राखी और मेहंदी प्रतियोगिता:छात्राओं ने दिखाई कलात्मक प्रतिभा, प्राचार्य ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
1