भास्कर न्यूज । लुधियाना सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर ने जिले के सभी स्वास्थ्य ब्लॉकों के सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स के साथ बैठक कर मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और दस्त की रोकथाम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पानी जमा होने वाले इलाकों में नियमित रूप से फॉगिंग और स्प्रे किया जाए, ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट कर बीमारियों के फैलाव पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य ब्लॉकों को बुखार की जांच के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किटें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे फील्ड स्तर पर ही मरीजों की तुरंत पहचान और उपचार किया जा सकेगा। डॉ. कौर ने एसएमओ निर्देश दिया कि बुखार के हर मामले की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन ने कहा कि खतरनाक और संवेदनशील स्थानों पर तुरंत रोकथामी कदम उठाए जाएं और ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर्स गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने धार्मिक स्थलों से घोषणाएं करवाने और प्रभावशाली लोगों व नेताओं की मदद से जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया। उन्होंने आशा वर्करों से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को सफाई रखने, पानी जमा न होने देने और बुखार के मरीजों की तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित करें। डॉ. कौर ने कहा कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सतर्कता, रोकथामी कार्यवाही और जनता की भागीदारी सबसे अहम है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों और आम नागरिकों से मिशन मोड में मिलकर काम करने की अपील की ताकि जिले के लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।
पानी जमा होने वाले इलाकों में फॉगिंग व स्प्रे करने के निर्देश
1