पायलेट से की शादी फिर लिया तलाक, एयरहोस्टेस से बनी एक्ट्रेस, इस्लाम कुबूल कर किया निकाह

by Carbonmedia
()

टीवी की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रही हैं. इन दिनों दीपिका काफी मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. हाल ही में अपने ब्लॉग में दीपिका ने बताया है कि वो लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. दीपिका को इतनी बड़ी बीमारी है, इसके बाद भी उनके हौंसले बुलंद हैं.


लेटेस्ट ब्लॉग में एक्ट्रेस ने कहा कि वो जल्द से जल्द कैंसर को मात दे देंगी. वहीं, दूसरी तरफ दीपिका के फैंस भी दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.यहां तक की दीपिका को ट्रोल करने वाले लोग भी इन दिनों उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.एक दौर में दीपिका कक्कड़ भी आम लड़की की तरह लाइफ जीती थीं.


करियर की शुरुआत दीपिका ने एयरहोस्टेस की नौकरी से की. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो सबकी प्यारी सिमर बन गईं.दीपिका जब एयरहोस्टेस की नौकरी कर रही थीं, इसी दौरान उन्हें पायलेट रौनक सैमसन से प्यार हो गया.कुछ वक्त डेट करने के बाद दीपिका ने रौनक संग शादी कर ली.


अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो से किया शुरुआत


लेकिन, दीपिका को 4 साल में ही समझ आ गया कि उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाएगी. शादी से तंग आकर दीपिका ने तलाक ले लिया. Dधीरे-धीरे दीपिका ने एक्टिंग में किस्मत आजमाना शुरू किया. शुरुआती दौर में उन्हें कई ऑडिशन देने पड़े. सबसे पहले दीपिका को अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो में देखा गया था.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Dipika (@ms.dipika)







शोएब के वजह से टूटी शादी?


लेकिन, दीपिका को पॉपुलैरिटी मिली ससुराल सिमर का के जरिए. इस शो के दौरान ही दीपिका ने तलाक लिया था, इसी बीच कहा जाता है कि शोएब इब्राहिम की एंट्री एक्ट्रेस की लाइफ में हो चुकी थी. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि शोएब की वजह से ही दीपिका का तलाक हुआ था.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)







2018 में शोएब संग किया निकाह


दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ससुराल सिमर का शो से पहले ही उनकी लाइफ में काफी कुछ दिक्कतें चल रही थीं. तलाक के दौरान वो और शोएब सिर्फ अच्छे दोस्त थे. ऐसे में उन्होंने तलाक के बाद ही शोएब को डेट करना शुरू किया. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और दीपिका ने शोएब संग 2018 में निकाह कर लिया. शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने इस्लाम कुबूल किया था.


ये भी पढ़ें:-Housefull 5 होगी साल की सबसे बढ़िया फिल्म! फिल्म रिलीज से पहले जान लीजिए अक्षय की फिल्म के 3 राज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment