पारिवारिक कलह में बेटे ने की पिता और बहन को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

by Carbonmedia
()

 वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक मनबढ बेटे ने अपने पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. परिवार में आपसी कलह भी इस घटना की प्रमुख वजह बताई जा रही है. पूरे जनपद में इस बात की चर्चा है कि कैसे इस घटना ने एक रिश्ते को भी तार तार करके रख दिया. फिलहाल वाराणसी पुलिस ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है.
 आपसी कलह में हुई पिता और बहन की हत्यावाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के कैंट थाना अंतर्गत इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की तरफ से ABP News न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार – कैंट थाना अंतर्गत एक परिवार में बात इस कदर बढ़ गई की राजेश कुमार नामक व्यक्ति ने अपने पिता रूपचंद औऱ बहन शिवकुमारी की पीट पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, औऱ आगे इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Greater Noida News: एक पौधा मां के नाम, अभियान से ग्रेनो को हरा-भरा बनाने का संकल्प
जब इलाके के लोग हो गए हैरानयह घटना आसपास और पूरे जनपद में आग की तरफ फैल गई. जिसने भी सुना यह सोच कर हैरान रह गया कि बेटा ही पिता और बहन की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है. घटना स्थल पर भी आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. निकटतम पुलिस थाने के साथ-साथ जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टिया इस मामले में पारिवारिक कलह के साथ-साथ संपत्ति विवाद का भी विषय सामने आ रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment