भास्कर न्यूज|लुधियाना पार्किंग को लेकर दो दुकानदारों के बीच सुभाष नगर स्थित 5 नंबर टावर लाइन के पास शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे जमकर झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने ईंट-पत्थर और सरिए से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। झगड़े में एक ग्राहक के सिर पर सरिए से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक युवक अंडे की रेहड़ी के पास पहुंचा और पास ही की दुकान के सामने अपनी बाइक पार्क कर दी। बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार ने युवक को टोका, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दुकानदार ने सरिए से युवक पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने वहां मौजूद अन्य ग्राहकों पर भी ईंटें फेंकी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिर घायलों को अस्पताल भेजा।
पार्किंग को लेकर दुकानदारों में झगड़ा, सरिए और ईंटों से हमला
by Carbonmedia
written by
www.bhaskar.com
3
previous post