लुधियाना| शिमलापुरी थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह नगर में कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद उस समय हिंसक रूप ले गया, जब पड़ोसियों ने एक युवक पर ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में अमनदीप सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित अमनदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि 4 जून की सुबह वह सैर के लिए निकल रहा था और अपनी कार स्टार्ट कर रहा था। उसी वक्त पड़ोसी वहां आ पहुंचे और कार पार्किंग को लेकर धमकाने लगे। बात बिगड़ी और गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने ईंटों से हमला कर दिया। अमनदीप को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, आरोपियों ने उसकी कार के शीशे व अन्य हिस्से भी तोड़ डाले। अमनदीप को घायल हालत में परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अद्वितीय केशव पुत्र मुकेश केशव ,अमरजीत शाह पुत्र लाल बहादुर शाह,चंदर प्रताप पुत्र अली, निवासी रेडू साहिब जांच अधिकारी बचितर सिंह के अनुसार, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
पार्किंग विवाद में युवक पर ईंटों से हमला, कार भी तोड़ी, 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
3