हिमाचल में सोलन जिले के नालागढ़ में पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर लगातार बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। मंगलवार सुबह बद्दी टोल बैरियर के पास एक गाड़ी जलभराव के कारण नाली में जा गिरी।हालांकि इसमें बड़ा हादसा होने से बच गया। सड़क की स्थिति पहले से ही खस्ता है और फोरलेन निर्माण कार्य में देरी ने समस्या को और बढ़ा दिया है। विशेष रूप से बद्दी से नालागढ़ मार्ग पर स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है, जहां कई-कई फीट के गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। सोमवार देर रात से हो रही बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है। बद्दी बस स्टैंड के समीप तो सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, बारिश रुकते ही सड़क के पैचवर्क का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, वर्तमान में बारिश के कारण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति और जलभराव से दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और बारिश के कारण ये स्थान तालाब में तब्दील हो गए हैं, जो यातायात के लिए बड़ा खतरा बन रहे हैं।
पिंजौर-नालागढ़ NH पर जगह-जगह जल भराव:बद्दी टोल के पास पानी से भरी सड़क पर नाली में गिरी गाड़ी; हादसा टला
1