Akashdeep Profile: आकाशदीप, एक ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज जिसने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दम निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्हें जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में लाया गया था. आकाशदीप ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए पहली पारी में 4 विकेट लिए थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. आज टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बनकर उभरे आकाशदीप के जीवन में ऐसा समय भी आया जब उन्होंने महज 6 महीनों के भीतर अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया था.
पापा से नहीं मिला था सपोर्ट
आकाशदीप बिहार के सासाराम शहर से आते हैं. आकाश खुद बता चुके हैं कि क्रिकेट करियर में उन्हें पिता का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. आकाश ने बताया था कि, “मेरा पिता को मेरा क्रिकेट खेलना कतई पसंद नहीं था, वो समझते थे कि क्रिकेट खेलना जैसे कोई अपराध है. मैं जिस बैकग्राउंड से आता हूं, वहां क्रिकेट में भविष्य को लेकर अच्छी मान्यताएं नहीं हैं.” आकाश के पिता मानते थे कि उनके बेटे को सरकारी नौकरी के एग्जाम देने पर ध्यान देना चाहिए, इसलिए यह भारतीय तेज गेंदबाज उन दिनों छुप-छुप कर क्रिकेट खेलने जाता था.
6 महीने के भीतर पिता और बड़े भाई का निधन
यह साल 2015 का समय है, जिसे आकाशदीप के जीवन का सबसे कठिन समय कहा जा सकता है. लकवा मारने के कारण उनके पिता का निधन हो गया था. उसी साल वाराणसी स्थित एक अस्पताल में ले जाने के दौरान आकाश के बड़े भाई भी इस दुनिया को छोड़ चले थे. आकाश इन कठिन परिस्थितियों में 3 साल क्रिकेट से दूर रहे, लेकिन उन्होंने दुर्गापुर (बंगाल) आने के बाद बल्लेबाज से गेंदबाज बनने का सफर शुरू किया. आकाशदीप ने अब तक अपने 38 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 128 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन गिल? जानिए इसके लिए क्या करना होगा
पिता का निधन, फिर 6 महीने बाद सिर से उठ गया बड़े भाई का हाथ; यहां जानें आकाशदीप की दर्द भरी दास्तां
10