लुधियाना | पिता की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद एक बार फिर सामने आया है। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और जायदाद हड़पने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपने भाई को बिना बताए पिता के बैंक खातों से 15 लाख 87 हजार रुपए और सैलरी अकाउंट से भी लाखों रुपए निकाल लिए। शिकायतकर्ता विनीत सूद, जो नोएडा निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि उनके पिता के निधन के बाद उनके भाई विकास सूद (निवासी महाराष्ट्र) ने उन्हें बिना जानकारी दिए बैंक खातों से मोटी रकम निकाल ली। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एएसआई मोहन लाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पिता की मौत के बाद भाई ने बैंक से निकाल लिए लाखों रुपए, केस दर्ज
3