पीआरटीसी ठेका कर्मियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बुधवार को बैठक कर सरकार को अल्टीमेटम दिया, यदि देर रात तक वेतन नहीं पहुंचा तो वीरवार सुबह पहले टाइम से पीआरटीसी के सभी 9 डिपो बंद रखेंगे। फिर नए आंदोलन का एलान होगा, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और पीआरटीसी मैनेजमेंट की होगी। यूनियन सीनियर उप प्रधान हरकेश कुमार विक्की ने कहा कि घरों का खर्च पहले मुश्किल से चल रहा है, लेकिन 18 तारीख तक वेतन न मिलने से हालात बिगड़ गए हैं। गौर हो कि हर माह 5 से 7 तारीख तक पीआरटीसी कर्मियों का वेतन आ जाता है, लेकिन इस बार वेतन नहीं आया है। राज्य के 7 हजार मुलाजिम वेतन के इंतजार में हैं। रोडवेज-पनबस वर्करों की चेतावनी मांगों पर सुनवाई नहीं, 3 दिन हड़ताल रोडवेज-पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। चंडीगढ़ में यूनियन ने 9, 10 और 11 जुलाई को पंजाबभर में चक्का जाम करने का एलान किया है। सूबा प्रधान रेशम सिंह गिल ने कहा कि 1 जुलाई, 2024 को जालंधर उपचुनाव के दौरान सीएम से मीटिंग हुई थी। सीएम ने 1 माह में मांगों के समाधान का वादा किया था। 1 साल बीत गया, पर एक भी मांग पूरी नहीं हुई। विभाग कहता है कि वह फायदे में है, पर सरकार का 800 से 1000 करोड़ बकाया है। सहसचिव जगतार सिंह ने बताया कि 100 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं, हर बार उलझाया गया। उन्होंने चेताया, समान काम-समान वेतन और मांग पत्र अनुसार बजट न दिया तो 30 जून को राज्य परिवहन मुख्यालय के सामने धरना देंगे।
पीआरटीसी कर्मियों को वेतन नहीं मिला चेतावनी- आज सुबह से 9 डिपो बंद रखेंगे
9