प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त किसानों के बैंक खातों में हस्तांरित की है। देश के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में 20 हजार 500 करोड़ से अधिक की राशि हस्तांरित की है। जिसके तहत दादरी जिले के किसानों के खातों में 12 करोड़ 65 लाख रुपए का लाभ मिला है। इस दौरान दादरी लघु सचिवालय में कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने शिरकत की। पीएम व यूपी सीएम का लाइव भाषण दिखाया
बता दे कि चरखी दादरी लघु सचिवालय में कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने शिरकत की। इस दौरान वाराणसी से पीएम के लाइव भाषण को दिखाया गया। पीएम ने इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त किसानों के खातों में भेजी। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20 हजार 500 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में हस्तांरित की। वहीं इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को दिखाया गया। वहीं इस दौरान सांसद ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया। धान के खेतों से नहरों में पानी डालने पर जताई चिंता
अपने संबोधन के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि धान के खेतों में काफी मात्रा में फर्टीलाइजर व पेस्टीसाइड का प्रयोग किया जाता है। पहले धान के खेतों में पानी भरा जाता है और बाद में खेतों से पानी नहरों में डाल दिया जाता है। जो नहरों के जरिए जलघरों तक पेयजल के लिए घरों तक पहुंचता है। सांसद ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है और सीधे तौर पर लोगों में कैंसर फैला रहा है। इस पर समय रहते मंथन करने की आवश्यकता है।
जल निकासी के प्रबंध करने के दिए निर्देश
कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, बिजली निगम, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि आगामी सिंतबर माह में बारिश की संभावना जताई गई है जिससे जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सभी विभाग समय रहते तैयारी कर ले और जल निकासी के पुख्ता प्रबंध करें। वहीं उन्होंने किसी भी स्थिति में स्कूलों के आसपास जलभराव ना होने देने के निर्देश दिए।
दादरी जिले के किसानों को मिले 12.65 करोड़
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को साल में दो-दो हजार रुपए की तीन किश्तों के माध्यम से 6 हजार रुपए का लाभ मिलता है। साल 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत दादरी जिले के किसानों को 19वीं किश्त तक 225 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपए का लाभ मिल चुका है। वहीं आज जारी की गई किश्त के जरिए जिले के किसानों को 12 करोड़ 65 लाख की राशि मिली है।
पीएम ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की हस्तांरित:दादरी के किसानों को मिले 12.65 करोड़ , कार्यक्रम में पहुंचे सांसद
2