राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) यानी एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है. एनडीए नेताओं की बैठक में गुरुवार (7 अगस्त 2025) को सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया, जिसके तहत दोनों नेताओं को अधिकृत किया गया कि वे गठबंधन की ओर से उपयुक्त उम्मीदवार का नाम तय करें.
जल्द तय होंगे उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार
इसी बीच चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना भी आज जारी कर दी है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी और एक से ज्यादा उम्मीदवार के चुनाव मैदान में आने पर 9 सितंबर को मतदान कराया जाएगा. फिलहाल एनडीए की बैठक में किसी संभावित नाम पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष की ओर से उम्मीदवार का नाम तय कर एनडीए नेताओं को उसके बारे में जानकारी दे दी जायेगी.
INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक
दूसरी ओर विपक्षी INDIA गठबंधन में भी इस मुद्दे पर हलचल तेज हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार (7 अगस्त 2025) को एक डिनर का आयोजन किया गया है. वैसे तो यह मुलाकात अनौपचारिक है, लेकिन इंडिया गठबंधन के अब जब तमाम बड़े नेता एक जगह पर मिल रहे हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि यहां उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार पर भी चर्चा होगी. हालांकि फिलहाल विपक्ष में अभी इसको लेकर दो मत है.
उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लेकर INDIA गठबंधन में दो मत
पहला मत ये है कि उम्मीदवार उतारना चाहिए जिससे कि एनडीए के उम्मीदवार को वॉकओवर ना मिले और दूसरा मत की उम्मीदवार तभी उतारना चाहिए जब इस बात का आकलन कर लिया जाए कि इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार एनडीए के उम्मीदवार को कड़ा मुकाबला दे सकता है. फिलहाल दोनों गठबंधनों में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और उसके नाम को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. जल्द ही तस्वीर सामने आएगी कि क्या देश का अगला उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुना जाएगा या फिर 9 सितंबर को होने वाले मतदान के बाद तस्वीर होगी साफ.
ये भी पढ़ें : कल सुप्रीम कोर्ट, आज चुनाव आयोग… राहुल गांधी के ‘सबूतों’ पर किरेन रिजिजू बोले- ‘NGO की प्रेजेंटेशन लेकर आए’
पीएम मोदी और जेपी नड्डा तय करेंगे उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार, NDA की बैठक में हुआ फैसला
0