PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को दो दिवसीय बिहार यात्रा पर हैं. यह बतौर प्रधानमंत्री उनका 50वां बिहार दौरा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के मन में बिहार बसता है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं बनाया. प्रधानमंत्री ने यहां पटना हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार बिहार आकर एक नया इतिहास रचा है. वह 50 बार बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मन में बिहार बसता है और बिहार की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी है. प्रधानमंत्री की यात्राओं का यह अर्धशतक बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास के प्रति उनके संकल्प के लिए याद रखा जाएगा.
बीजेपी नेता चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में बिहार को 1,65,000 करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था. इस पैसे से फोरलेन सड़कों, एक्सप्रेसवे और महासेतुओं का निर्माण करने में बड़ी मदद मिली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार की 50वीं यात्रा में राज्य को 50 हजार करोड़ रुपए की 16 से अधिक विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की सौगात दे रहे हैं.
’हर बार दिया बिहार को उपहार'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछली लगभग सभी यात्राओं के दौरान बिहार को किसी योजना के उद्घाटन या शिलान्यास का उपहार देकर लौटे हैं. इस बार भी वह पटना एयरपोर्ट को नया टर्मिनल देने के अलावा बिहटा एयरपोर्ट विस्तार योजना और नवीनगर पावर प्लांट योजना का शिलान्यास भी करेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि वह दिन दूर नहीं, जब आप पटना से सीधे लंदन-पेरिस की उड़ान भर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: PM Modi: पटना में पीएम मोदी ने विजय सिन्हा के बेटे की शादी में की शिरकत, वर-वधू को दिया आशीर्वाद