पीक पर छोड़ी एक्टिंग, विपश्यना की और फिर नाना पाटेकर पर केस किया, अब कहां हैं तनुश्री दत्ता

by Carbonmedia
()

तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी की फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपना आशिक बना लिया था. हालांकि उनका बॉलीवुड सफ़र छोटा रहा, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग और चार्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब उन्हें लाइमलाइट से दूर हुए एक दशक से ज़्यादा हो गया है. इस बीच एक्ट्रेस कई और कारणों से सुर्खियों में रहीं.
वहीं बीते दिन एक्ट्रेस ने रोते हुए एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वे घर में अत्चार झेल रही हैं. तनुश्री दत्ता की इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. चलिए यहां एक्ट्रेस के पीक पर एक्टिंग छोड़ने से लेकर विपश्यना करने और फिर नाना पाटेकर पर केस करने तक सब कुछ जानते हैं.
2004 में जीता था फेमिना मिस इंडिया का खिताबझारखंड के जमशेदपुर में एक बंगाली हिंदू परिवार में 19 मार्च 1984 को जन्मी तनुश्री दत्ता ने अपनी शुरुआती शिक्षा डी.बी.एम.एस. इंग्लिश स्कूल से ली थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की.  2004 में, फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उनकी ज़िंदगी बदल गई, जिसने उन्हें नेशनल लेवल पर फेम दिलाया. उसी साल  उन्होंने इक्वाडोर में मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट किया था और छठी रनर-अप रही थीं.

बॉलीवुड में कुछ हिट फिल्मों में किया कामतनुश्री दत्ता ने 2005 में इमरान हाशमी के साथ “आशिक बनाया आपने” से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म ने एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी संग खूब इंटीमेट सीन दिए थे. इस फिल्म के बाद तनुश्री रातों रात स्टार बन गई थीं और वे “आशिक बनाया आपने गर्ल” के नाम से फेमस भी हो गई थीं. इसके बाद, उन्होंने “भागम भाग” (जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया) और “ढोल” (जिसमें उन्होंने तुषार कपूर के साथ काम किया) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. हालांकि तनुश्री बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस नहीं बन पाईं. उनकी फिल्मों की लिस्ट में 36 चाइना टाउन, रकीब, रिस्क, गुड बॉय बैड बॉ., रामा द सेवियर, सास बहू और सेंसेक्स, रोक और अपार्टमेंट जैसी फिल्में शामिल हैं.
साउथ फिल्मों में भी आजमाई किस्मतकुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद, तनुश्री दत्ता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा. वह 2010 में थिरु द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म “थीराधा विलायट्टु पिल्लई” में दिखाई दीं. इस फिल्म में अभिनेत्री ने विशाल, सारा-जेन डायस और नीतू चंद्रा के साथ अभिनय किया था. उन्हें आखिरी बार 2013 में टेलीविजन सीरीज “सुपरकॉप्स वर्सेस सुपर विलेन्स” में देखा गया था. बाद में, वह लोगों की नज़रों से दूर होकर अमेरिका चली गई थीं.

2018 में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का लगाया था आरोप 2018 में, मी टू आंदोलन के दौरान, तनुश्री दत्ता ने मीडिया की खूब आलोटना झेली. उस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म “हॉर्न ओके प्लीज” में उनके को-एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया था. हालाँकि, 2019 तक पुलिस ने उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया थाय
विवेक अग्निहोत्री पर भी लगाए थे आरोपतनुश्री दत्ता ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि फिल्म चॉकलेट के सेट पर विवेक ने उनसे कपड़े उतारकर नाचने के लिए कहा था. हालांकि विवेक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
तनुश्री दत्ता ने विपश्यना भी कीइस विवाद के बाद, तनुश्री दत्ता ने एक्टिंग छोड़ी और आध्यात्म की यात्रा पर निकल पड़ीं.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुश्री डेढ़ साल तक आश्रम में भी रहीं. फिर वे लद्दाख चली गईं यहां उन्होंने बौद्ध ध्यान सीखा और वे विपश्यना भी करती थीं. यहां तक कि इस दौरान उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया था.  
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

तनुश्री ने अब घर में अत्याचार करने के आरोप लगाए हैंतनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने कहा है कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है. मंगलवार को, पूर्व अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रोती हुई और मदद की गुहार लगाती नज़र आ रही हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, “दोस्तों, मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फ़ोन किया. मैं घबरा गई और पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस आई. उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. मेरी तबियत ठीक नहीं है.”
ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: ‘सैयारा’ के तूफान के आगे ‘सन ऑफ सरदार 2’ कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

तनुश्री ने आगे वीडियो में कहा है, “ पिछले 4-5 सालों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी सेहत बिगड़ गई है. मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा घर बिखरा पड़ा है. मैं नौकरानियां भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में मेड्स प्लांट की हैं. और मेड्स के घर आकर चोरी करने और तरह-तरह की हरकतें करने का मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा ह. मुझे ही अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. लोग मेरे दरवाज़े के बाहर आते हैं. मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. प्लीज़ कोई मेरी मदद करो.”
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment