डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। पेरिस में खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्हें इंडोनेशिया की युवा खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वार्डानी ने 21-14, 13-21, 21-16 से हरा दिया। वहीं मिक्सड डबल इवेंट में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भारतीय जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मलेशियाई जोड़ी ने हराया। पहले गेम में वार्डानी ने शानदार खेल दिखाया
वर्ल्ड रैंक-9 प्लेयर पुत्री कुसुमा वार्डानी ने पहले गेम में तेज शुरुआत की और लगातार दबाव बनाया। सिंधु रैलियों में टिकने के बावजूद मौके नहीं भुना पाईं। नतीजा सिंधु ये गेम 14-21 से हार गई। सिंधु की वापसी
दूसरे गेम में सिंधु ने वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया। लंबी रैलियों में धैर्य रखा और अपने स्मैश से बढ़त बनाई। सिंधु ने दूसरा गेम एकतरफा अंदाज में जीता। स्कोर 21-13 रहा। वार्डानी के स्मैश ने फर्क डाला
तीसरे गेम में बेहद कांटे की टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने 16-18 तक बराबरी बनाए रखी, लेकिन आखिर में दो गलत फैसलों और वार्डानी के स्मैश ने फर्क डाला। मिड-गेम ब्रेक पर वार्डानी 11-9 से आगे थी। बाद में सिंधु ने प्रयास किया लेकिन स्कोर 16-21 पर समाप्त हुआ और सिंधु मैच हार गई। मिक्स्ड डबल्स में भी हार मिली
मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत की चुनौती खत्म हो गई। भारतीय जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मलेशिया की जोड़ी टी.जे. चेन और ई.डब्ल्यू. तोह ने सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराकर बाहर कर दिया। पहले गेम में मलेशिया ने दबदबा बनाया और 21-15 से जीत हासिल की, जबकि दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ियों ने लगातार आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-13 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सात्विक-चिराग का मैच 11.50 बजे शुरू होगा
मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला मलेशिया की जोड़ी वाई.वाई. सोह और ए. चिया से होना है। यह रोमांचक मैच रात 11:50 बजे खेला जाएगा। भारतीय जोड़ी दुनिया की टॉप पुरुष डबल्स जोड़ियों में गिनी जाती है और उनसे सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें होंगी। दूसरी ओर, मलेशियाई जोड़ी भी अनुभवी और मजबूत है, ऐसे में यह मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक होने की संभावना है। ————————–
सिंधु से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने गुरुवार को विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 मैच में चीन की वांग झी को सीधे गेम में हराकर बाहर कर दिया। मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी भारतीय जोड़ी को सफलता मिली। पढ़ें पूरी खबर…
पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हुई:क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की वार्डानी ने हराया; मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव-तनिषा की जोड़ी भी हारी
3