कैथल में जिले का पहला नर्सिंग कॉलेज बन रहा है। इस नर्सिंग कॉलेज का सारा काम लगभग पूरा हो चुका है । इस कॉलेज को सीएम प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है, जो पूरे हरियाणा में ऐसे मेडिकल कॉलेज बनकर रेडी हो रहे हैं। कॉलेज पुंडरी के धेरड़ू गांव में बनेगा। साल 2015 में इस कॉलेज को बनाने की मंजूरी दी गई थी। जो अब लगभग बनकर रेडी है। इस कॉलेज में 100 सीटें लड़कियों के लिए रखी हैं तो 100 सीटें लड़कों के लिए रखी हैं। नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट्स को नर्सिंग संबंधित पढ़ाई कराई जाएगी, जिसके बाद उनको अस्पतालों में ट्रेनिंग दी जाएगी। अब इस कॉलेज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है । इस कॉलेज को जगत गुरु ब्रह्मानंद जी सरस्वती के नाम से जाना जाएगा, जिसके लिए पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने सरकार से मांग की थी, जिसको सरकार ने मान लिया है । यह मेडिकल कॉलेज अब जगत गुरु ब्रह्मनंद जी के नाम से जाना जाएगा। 5 एकड़ की जमीन पर बना
इस मामले में विधायक ने कहा की ग्राम पंचायत धेरडू द्वारा दी गई 5 एकड़ भूमि पर बने सरकारी नर्सिंग कॉलेज को अब “गुरु ब्रह्मानंद गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, गांव धेरडू” के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय मेरे द्वारा सीएम महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव के सकारात्मक परिणामस्वरूप लिया गया है। क्षेत्र की जनता की भावनाओं और ग्राम पंचायत धेरडू की मांग का सम्मान करते हुए, यह नामकरण बिना किसी अतिरिक्त खर्च के स्वीकृत किया गया है। यह केवल नामकरण नहीं, बल्कि गुरु ब्रह्मानंद जी के आदर्शों को जीवित रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
पुंडरी में बन रहा कैथल का पहला नर्सिंग कॉलेज:गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर होगा, पढ़ाई के बाद अस्पताल में ही ट्रेनिंग दी जाएगी
1