कैथल के पुंडरी क्षेत्र में 4 दिन पहले आए तूफान से कई जगहों पर बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। फील्ड JE धर्मपाल ने जानकारी दी के आंधी तूफान से करीब 700 के आस पास पोल गिरने की शिकायत मिली थी। बिजली विभाग इस पर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कर रहा है। किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। शिकायत लेकर आए किसान रवि ने बताया कि वह खेती और मुर्गी फॉर्म दोनों का काम करता है, जहां अब बिजली की कमी से काम प्रभावित हो रहा हैं। वहीं किसान चंद्र सिंह ने कहा कि धान की रोपाई का समय है और बिना पानी के फसल प्रभावित होगी। ढांड के एसडीओ प्रिंस बुरा के अनुसार गांव और शहर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अब विभाग का पूरा ध्यान खेतों में बिजली बहाली पर है। कॉन्ट्रैक्टर पर्याप्त संख्या में हैं, लेकिन केवल 3-4 हाइड्रा मशीनें उपलब्ध हैं। बारिश के कारण खेत गीले होने से काम में देरी हो रही थी। विभाग को खेतों में गिरे खंभों की मरम्मत के लिए लगातार आवेदन मिल रहे हैं। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि धान की बुवाई से पहले सभी खेतों में बिजली बहाल कर दी जाएगी।
पुंडरी में 4 दिन पहले आए तूफान से बिजली ठप:किसान बोले-धान की बुवाई में देरी हो रही, JE ने कहा-700 पोल गिरे, काम जारी
5