पुणे और उसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के तात्कालिक चौड़ीकरण की मांग की है.
अपने पत्र में अजित पवार ने उल्लेख किया कि पुणे महानगर और औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या के कारण ट्रैफिक दबाव अत्यधिक बढ़ गया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 60 (नाशिक फाटा से खेड़)
राष्ट्रीय राजमार्ग 65 (हडपसर से यवत)
राष्ट्रीय राजमार्ग 548डी (तळेगाव–चाकण–शिक्रापुर)
दिए ये सुझाव
एनएच-60 (वर्तमान में 4 लेन) को 6 लेन में बदला जाए.
एनएच-65 (वर्तमान में 4 लेन) को भी 6 लेन में अपग्रेड किया जाए.
एनएच-548डी (वर्तमान में 2 लेन) को 4 लेन में विस्तारित किया जाए.
‘वाहनों की आवाजाही में हुई भारी वृद्धि’
इन मार्गों से शैक्षणिक संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र, रिहायशी कॉलोनियां, अस्पताल, पेट्रोलियम और वाहन उद्योग, और व्यावसायिक केंद्र जुड़े हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में भारी वृद्धि हुई है. इसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ी है और वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ी है.
‘वैकल्पिक मार्गों की भी मिलेगी सुविधा’
उपमुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा कि इन राजमार्गों पर वाहनों की संख्या तय सीमा से अधिक हो चुकी है, और ऐसे में तत्काल चौड़ीकरण अनिवार्य हो गया है. इसके अलावा, इन मार्गों के विस्तार से भविष्य में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के दौरान वैकल्पिक मार्गों की भी सुविधा मिलेगी.
स्थायी समाधान के रूप में होगा उपयोगी
चूंकि ये तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग पुणे के प्रवेश द्वारों से जुड़े हैं, बाहरी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहनों के कारण शहर में प्रवेश करते समय भारी ट्रैफिक जाम हो रहा है. अतः इन मार्गों पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तळेगाव–चाकण–शिक्रापुर मार्ग का चौड़ीकरण वर्तमान में एलिवेटेड हाईवे की अंतिम निविदा प्रक्रिया पूरी होने तक अस्थायी समाधान के रूप में उपयोगी होगा.
अंत में, अजित पवार ने नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि इस प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी दी जाए और आवश्यक निधि और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे पुणे औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी.
पुणे में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, नितिन गडकरी को अजित पवार का पत्र, क्या है पूरा प्लान?
1