पुणे रेव पार्टी में एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर राज्य की सियासत गरमा गई है. इस घटनाक्रम को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. मैं सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त था और मुझे अभी तक इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.”
According to Pune police sources, the rave party was held in rooms 101 and 102 of Stay Bird hotel. The bill was in the name of Pranjal son-in-law of NCP (SP) leader Eknath Khadse. The party was planned for two days, but busted on July 26. Pranjal paid ₹2,800 and ₹10,357 for the… pic.twitter.com/BO5WDmF9Tn
— IANS (@ians_india) July 27, 2025
पुणे रेव पार्टी पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, “रेव पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसने भी कानून तोड़ा है, उसे परिणाम भुगतने होंगे.”
‘पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए’
एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने पुणे में हुई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा, “एकनाथ खडसे पिछले चार-पांच दिनों से बीजेपी के एक बड़े नेता के खिलाफ बोल रहे थे. रविवार (27 जुलाई) को सुबह जो कार्रवाई की गई है, ऐसा लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है. विधायक रोहित पवार ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए.”
शराब, गांजा सहित कई नशीली सामग्री जब्त
महाराष्ट्र के पुणे शहर की पुलिस ने रेव पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. पुणे में हुई इस रेव पार्टी में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी का रिश्तेदार भी शामिल है. पुणे के आलिशान खराड़ी इलाके के एक अपार्टमेंट में रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस की ओर से रविवार तड़के करीब 3:30 बजे कार्रवाई की गई. इस रेड में शराब, गांजा सहित कई नशीली सामग्री जब्त की गई थी. पुणे पुलिस ने आईएएनएस से बताया कि पुणे रेव पार्टी में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार भी गिरफ्तार किया गया है. उसे इस रेव पार्टी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.