नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की पुरानी ट्रैफिक लाइट को आधुनिक ट्रैफिक लाइट के उपकरणों से बदलने की तैयारी है। योजना के तहत शहर के नए 18 स्थानों पर जल्द ई चालान हो सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। पुराने ट्रैफिक सिग्नल की लाइट बदलने के बाद उसे सर्वर व इंटीग्रेशन बॉक्स से केबल के जरिये कनेक्ट किया जाएगा। लुधियाना में 42 चौराहों पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि शहर में प्रमुख स्थानों पर ई-चालान की नई व्यवस्था पूरी तरह से लागू हो सके। ये योजना दो दर्जन से अधिक चौराहों पर शुरू करनी थी लेकिन फिलहाल ई-चालान 5 चौराहों पर हो रहे हैं। इसमें दुर्गा माता चौक, जमालपुर चौक, हीरो बेकरी चौक, माल रोड आदि शामिल हैं। नगर निगम की ओर से 18 स्थानों पर पुरानी ट्रैफिक लाइट की लाइटों को बदला जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक ई-चालान जारी होने के बाद उसे वाहन मालिक के घर पहुंचा दिया जाएगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकेगा। पहले चरण के तहत रेड लाइट जंप करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद बाकी चालान भी जारी किए जाएंगे। एक्सईएन मंजीजइंदर सिंह ने बताया कि शहर के चौराहों की कमियों को दूर कर ब्लैक स्पॉट समाप्त किए जाने की योजना है। इसके साथ ही शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर ई चालान की व्यवस्था को लेकर काम चल रहा है।
पुरानी ट्रैफिक लाइटें बदलेंगी, ताकि ई-चालान हो सकें
1
previous post