Lung Cancer in Women or Men: अक्सर हम सोचते हैं कि लंग कैंसर सिर्फ पुरुषों को ही होता है, वो भी उन लोगों को जो धूम्रपान करते हैं. लेकिन क्या यह पूरी सच्चाई है? क्या महिलाओं को इससे खतरा नहीं है? या फिर विज्ञान कुछ और कहता है? आइए जानते हैं कि पुरुष और महिला, इन दोनों में लंग कैंसर का खतरा किसे ज्यादा होता है और क्यों।
क्या पुरुषों को ज्यादा खतरा है?
आंकड़ों की बात करें तो दुनिया भर में पुरुषों में लंग कैंसर के मामले महिलाओं की तुलना में अधिक सामने आते हैं। खासकर विकासशील देशों में जहां पुरुषों में तंबाकू सेवन का प्रतिशत अधिक है. धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, ये सभी लंग कैंसर के प्रमुख कारण माने जाते हैं.
ये भी पढ़े- रात में नींद से उठकर बार-बार पानी पीते हैं आप, जानिए ये किस बीमारी की शुरुआत?
महिलाओं को भी कम खतरा नहीं
महिलाएं अक्सर धूम्रपान नहीं करतीं, फिर भी उन्हें लंग कैंसर हो सकता है. पैसिव स्मोकिंग यानी दूसरों के धुएं के संपर्क में आना, इनडोर एयर पॉल्यूशन, किचन में लकड़ी या कोयले से जलने वाला धुआं और जेनेटिक कारण भी हो सकता है. कई शोध बताते हैं कि कुछ महिलाओं में ऐसे जीन होते हैं, जो उन्हें लंग कैंसर के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकते हैं, भले ही उन्होंने कभी धूम्रपान न किया हो.
पुरुष बनाम महिला- कौन ज्यादा रिस्क में है
धूम्रपान करने वाले पुरुषों में लंग कैंसर का रिस्क अधिक होता है
धूम्रपान न करने वाली महिलाओं में भी रिस्क मौजूद है, लेकिन यह धीरे-धीरे बढ़ रहा है, क्योंकि शहरी जीवनशैली और प्रदूषण ने महिलाओं को प्रभावित किया है
कुछ अध्ययनों के अनुसार, महिलाएं लंग कैंसर के कुछ खास प्रकारों के लिए अधिक संवेदनशील होती हैं
बचाव के लिए क्या करना चाहिए
धूम्रपान बंद करें – सबसे पहला और जरूरी कदम
पैसिव स्मोकिंग से बचें– बच्चों और महिलाओं को इसका सबसे ज्यादा खतरा होता है
रसोई में वेंटिलेशन रखें– खाना बनाते समय धुएं से बचें
प्रदूषण से बचाव करें– मास्क पहनें, एयर प्यूरिफायर का प्रयोग करें
लंग कैंसर किसी एक लिंग का रोग नहीं है. यह किसी को भी हो सकता है, पुरुष या महिला.फर्क सिर्फ इतना है कि खतरे के कारण और शरीर की प्रतिक्रिया दोनों में अंतर होता है. जरूरी है कि हम जागरूक हों, लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय रहते जांच कराएं. क्योंकि जिंदगी की कीमत सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से होता है डिप्रेशन, कैसे करें इसे ठीक?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
5