चरखी दादरी पुलिस ने एक माह पहले दादरी शहर में मकान से गहने व नकदी चोरी करने के मामले में आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की है। उसने मकान से नकदी और गहने चुराए थे। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। एक माह पहले की थी चोरी
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने रविवार को बताया कि बीते 3 जुलाई को अर्जुन दास सनेजा ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि रात समय करीब 12.40 बजे को अचानक उसकी आंख खुली और उसने देखा कि दूसरे कमरे की लाईट जल रही थी । उसने कमरे का गेट खोलने पर देखा की एक युवक अलमारी से चोरी कर रहा था । धक्का देकर भागा था चोर उसके शोर मचाने पर उस युवक ने भागने की कोशिश की । जब वह उस लड़के को पकडऩे लगा तो वह उसे और उसकी पत्नी को धक्का देकर भाग गया। ये सामान किया था चोरी फिर उसने अलमारी को चैक किया तो अलमारी से 2 सोने की चैन, 1 सोने का लोकेट, 2 कानों के टॉप्स, 4 सोने की अंगूठी और 1.5 लाख रुपए गायब मिले । पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा में दिखे शख्स को तलाश कर पूछताछ की । पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की घटना कबूल करने पर शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपी की पहचान चरखी दादरी शहर के कबीर नगर निवासी सन्नी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दादरी में चोरी करने के आरोपी को पकड़ा:सीसीटीवी फुटेज की की पहचान, रात के समय चुराए थे गहने और नकदी
2