पुलिस हिरासत में दलित के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा:3 पुलिसकर्मियों पर आरोप; अस्पताल में इलाजरत; SHO बोले- पुलिस ऐसा क्यों ही करेगी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति को थाने में नंगा करके मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी ने 3 पुलिसकर्मी समेत पड़ोसी के खिलाफ शिकायत देकर एसपी कुरुक्षेत्र से कार्रवाई की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस ने इस घटना से साफ इनकार किया है। इस्माइलाबाद के निकटवर्ती गांव की रहने वाली महिला के मुताबिक, पिछले महीने 30 जुलाई की रात को उनके पड़ोसी जोगी राम की शिकायत पर डायल-112 की पुलिस टीम गांव में पहुंची थी। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने घसीटते हुए उसके पति को गाड़ी में बिठाने की बजाय गिरा दिया। मारते-पीटते हुए ले गए महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उसके पति को मारते-पीटते हुए थाने में ले गए। यहां उसके पति को नंगा कर दिया और हाथ-पैर पीछे बांध कर डंडे व पट्‌टे बरसाने लगे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसके पति के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से उसका पति बेहोश हो गया। नहर में डुबोने की धमकी फिर आरोपी पुलिसकर्मी उसके पति को सरकारी अस्पताल पिहोवा में मेडिकल करवाने के लिए लेकर आए। यहां उन्होंने उसके पति को डॉक्टर को बताने पर नहर में डुबोकर जान से मारने की धमकी दी। दोबारा आरोपी उसके पति को थाने में ले आए और फिर उसके पति को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। खाली कागजों पर साइन करवाए आरोप लगाया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसके पति से खाली कागजों पर साइन भी करवाए। सूचना पाकर सुबह वह अपने पति को लेने थाने पहुंची तो उसके पति से चला भी नहीं जा रहा था। मारपीट की वजह से उसके पति की बांह भी टूट गई। थाने से आते हुए आरोपियों ने शिकायत देने पर फिर से धमकाया। 3 को करवाया मेडिकल घर आने के बाद उसके पति ने उसे पूरी बात बताई, जिसके बाद उसने 3 अगस्त को अपने पति का मेडिकल करवाया। हालांकि 3-4 दिन बाद डॉक्टरों ने मेडिकल करने से इनकार कर दिया था, लेकिन एफिडेविट देने के बाद डॉक्टरों ने उसके पति का मेडिकल किया। फिलहाल उसके पति का कुरुक्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पड़ोसी का शीशा गलती से टूटा दरअसल, 30 जुलाई की रात को उनकी गली में कुत्ते भौंक रहे थे। शोर सुनकर उसके पति ने बाहर आकर कुत्तों को भगाने के लिए छोटा पत्थर उठाकर मारा। इस पत्थर से उसके पड़ोसी जोगी राम के घर की खिड़की का शीशा टूट गया था। बोलचाल होने पर उसके पति ने पड़ोसी से माफी भी मांगी थी, मगर पड़ोसी ने पुलिस को बुला लिया। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस से सवाल-जवाब इस पूरे मामले को लेकर थाना इस्माइलाबाद के SHO राजेश कुमार से बातचीत की गई। उन्होंने इस तरह की घटना से इनकार किया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर उनसे सवाल-जवाब किए गए। सूचना पर पहुंची थी डायल-112 SHO राजेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर डायल-112 की टीम गांव में गई थी। हंगामा करने वाले आरोपी को साथ लेकर थाने में आई थी। यहां आरोपी के खिलाफ निवारक कार्रवाई की गई थी। इसके अगले दिन शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच समझौता हो गया था। मारपीट और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने के सवाल पर बोले- SHO ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। ये आरोप गलत हैं। पुलिस ऐसा क्यों ही करेगी। शिकायत 4 अगस्त को दी गई और मेडिकल 3 अगस्त को करवाया गया। इस दौरान शिकायतकर्ता पुलिस के सामने क्यों नहीं आया और शिकायत क्यों नहीं दी। जांच का विषय है, पुलिस जांच करेगी राजेश कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया था। उसके 5 दिन बाद शिकायत दी गई। इस दौरान भी उसके साथ कोई हादसा या चोट लग भी सकती है। हालांकि ये जांच का विषय है। अब शिकायत दी गई है तो उसकी जांच भी की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment