कैथल के पूंडरी में विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मल्टीपरपज हॉल का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 76 लाख रुपए आएगी। इसके साथ ही उन्होंने हलके में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक ने जानकारी दी कि हलके के गांव बधनारा के सरकारी स्कूल में 7 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी के कमरे का निर्माण किया जाएगा। उसके अलावा गांव कौल के सरकारी अस्पताल में 50 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) की स्थापना की जाएगी। जल्द मेडिकल कॉलेजों को होगा उद्घाटन एक सवाल के जवाब में विधायक जांबा ने कौल धेरड़ू गांव में प्रस्तावित नर्सिंग कॉलेज के बारे में बताया कि यह मुख्यमंत्री की परियोजना है। यह प्रोजेक्ट पूरे हरियाणा में एक साथ शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्मित सभी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। विधायक ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पूंडरी का विकास है। आने वाले पांच वर्षों में वे पुंडरी को विकसित करने का प्रयास करेंगे।
पूंडरी के सरकारी स्कूल में बनेगा मल्टीपरपज हॉल:विधायक ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, 76 लाख रुपए की आएगी लागत
6