कैथल के पूंडरी में प्रशासन ने महाशिवरात्रि के दिन अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है। गुरु ब्रह्मानंद कॉलोनी के पास 13 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बन रही अवैध कॉलोनी को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जेसीबी मशीनों ने कॉलोनी में बनी दीवारों और सड़कों को तोड़ दिया। डीटीपी परवीन कुमार पुलिस बल और तीन जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे। डीटीपी परवीन कुमार ने कहा कि किसी भी अवैध कॉलोनी को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से पहले जांच-पड़ताल अवश्य करें। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी रहेगी नगरपालिका पुंडरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध कॉलोनी में बन रही पाइपलाइन, सड़कें और दीवारें तोड़ी गई हैं। भविष्य में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय विधायक ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री नहीं होगी और इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पूंडरी में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का एक्शन:जेसीबी से तोड़ी दीवारें और सड़कें, डीटीपी बोले-प्लॉट खरीदने से पहले जांच-पड़ताल करें
2