कैथल जिले के पूंडरी में स्थित गुरु ब्रह्मानंद चौक का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गुरु के अनुयायियों और रोड़ समाज ने विधिवत मुहूर्त किया। इस चौक पर अंडरग्राउंड जमीन तैयार की जाएगी। यह चौक करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और हिसार को जोड़ने वाली सड़कों का मुख्य केंद्र है। ट्रक ड्राइवर ने कर दिया था क्षतिग्रस्त 13 जून की रात को एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने चौक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया। घटना के बाद रोड़ समाज ने महापंचायत बुलाई। ट्रक ड्राइवर के समाज ने सामूहिक रूप से माफी मांगी। चौक के पुनर्निर्माण के लिए एक कमेटी बनाई गई है। निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग करेंगे कमेटी सदस्य फतह सिंह और कृष्ण ने बताया कि नए चौक के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च होंगे। समाज के लोग स्वेच्छा से इस निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग करेंगे। महापंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार नया चौक पहले से अधिक विस्तृत आकार में बनेगा। यह स्थान क्षेत्र का प्रमुख यातायात केंद्र है।
पूंडरी में गुरु ब्रह्मानंद चौक का पुनर्निर्माण शुरू:करोड़ों की लागत से होगा तैयार, 5 जिलों को जोड़ने वाला यातायात केंद्र
2