हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी शहर में रात 11 बजे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में शहर की सड़कों और सीवरेज की सफाई की गई। विधायक सतपाल जांबा के नेतृत्व में चलाए इस अभियान में नई जेटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया। विधायक ने बैठक में किया था वादा विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उनकी टीम रात में भी काम कर रही है। उन्होंने लोगों से शहर को साफ रखने की अपील की है। एक महीने पहले नगरपालिका की बैठक में विधायक ने शहर को गंदगी मुक्त करने का वादा किया था। क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार वहीं पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को मिली दो नई जेटिंग मशीनों से सीवरेज की सफाई में तेजी आई है। इससे क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार होगा। विधायक का कहना है कि उनका लक्ष्य जनता को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है।
पूंडरी में रात में चलाया विशेष अभियान:नई जेटिंग मशीनों से सड़कों-सीवरेज की सफाई, विधायक जांबा की जनता से अपील
6