कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक सतपाल जांबा ने गांव फरल के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गांव की पांच सड़कें, जो अब तक किसी विभाग के अधीन नहीं थी, उन्हें हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन सड़कों को सीसी सड़क के रूप में विकसित करने के लिए 4 करोड़ 36 लाख 43 हजार रुपए का टेंडर जारी किया गया है। पूंडरी को उपमंडल का दर्जा देने की मांग पहले इन सड़कों की मरम्मत केवल फाल्गुन मेले के दौरान अस्थायी तौर पर की जाती थी। इसके अतिरिक्त, गांव कौल में भी 2.1 किलोमीटर लंबी नई सीसी सड़क के निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। विधायक जांबा ने विधानसभा के मॉनसून सत्र में पूंडरी को उपमंडल का दर्जा दिलाने की मांग भी रखी है। 54 गांवों के लोगों को फायदा होगा उनका कहना है कि पूंडरी को उपमंडल का दर्जा मिलने से आसपास के 54 गांवों के लोगों को फायदा होगा। वर्तमान में लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए कैथल जाना पड़ता है। जिससे उनका समय और धन दोनों खर्च होता है। विधायक ने गांवों में जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए फिरनी पर बने खुले नालों को भूमिगत करने का प्रस्ताव भी रखा है।
पूंडरी विधायक जांबा ने फरल को दिया तोहफा:5 सड़कों के निर्माण के लिए 4.36 करोड़ मंजूर, HSAMB को ट्रांसफर
5