1
लुधियाना| जिले में मानसून के बादल पूरा दिन देखने को मिले। हालांकि बूंदाबांदी भी हुई और हवा भी चली। इस दौरान अधिकतम तापमान 30.8° दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम पारा 27.8° दर्ज हुआ। मौसम विभाग की मानें तो दो दिन अभी उमस वाली गर्मी सताएगी। जबकि 21 और 22 जुलाई को फिर बारिश का अनुमान है। बता दें कि जिले में इस मानसून सीजन के दौरान 1 जून से लेकर 18 जुलाई तक 206.7 एमएम बारिश रिकार्ड हो चुकी है, जो सामान्य से 31% सरप्लस है। 260 19-जुलाई को गर्म मौसम20 जुलाई को बादल छाएंगे21 जुलाई बारिश की आशंका मौसम विभाग के अनुसार ऐसा रहेगा 3 दिन का तापमान दो दिन उमस वाली गर्मी सताएगी, 21 और 22 को बारिश के आसार 300 280 280 350 360 21जुलाई 20जुलाई 19जुलाई न्यूनतम अधिकतम