Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन लगातार बारिश का इंतजार अभी बाकी है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है, जिसमें राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है, लेकिन पूरे दिन बारिश की स्थिति नहीं बनेगी. तापमान स्थिर रहेगा और उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद कम है.
इन चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने किशनगंज, कटिहार, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा), बिजली चमकने और बज्रपात की आशंका है. इसके अलावा, पटना, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, नवादा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर और बक्सर में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे.
बुधवार को कैसा रहा मौसम?
बीते बुधवार को बिहार में भारी बारिश नहीं देखी गई. सबसे अधिक बारिश रोहतास में 48.8 मिमी और सिवान में 47.8 मिमी दर्ज हुई. कटिहार और पूर्णिया में 31.02 मिमी, फतुहा (पटना) में 28.8 मिमी, नालंदा में 28.6 मिमी, मधेपुरा में 26.02 मिमी, सुपौल में 24.02 मिमी, गया में 23.02 मिमी, भागलपुर में 20 मिमी, बक्सर में 19.4 मिमी, सहरसा में 19.2 मिमी, औरंगाबाद और बांका में 17.6 मिमी बारिश हुई.
उमस और गर्मी बरकरार
बुधवार को बारिश के साथ धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. गोपालगंज में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जबकि पटना में लगातार तीसरे दिन 34.3 डिग्री रहा. ज्यादातर जिलों में तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहा. गुरुवार को भी बारिश के बाद धूप और उमस का असर रहेगा.मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बज्रपात को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासकर चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
पूरे बिहार में मॉनसून सक्रिय, इन 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उमस बढ़ाएगी परेशानी
2