पूर्णिया: पुलिस मैनुअल की मर्यादा लांघ गईं महिला थानेदार, रिश्तेदार को अपनी कुर्सी पर बैठाया, फोटो खिंचवाई

by Carbonmedia
()

बिहार के पूर्णिया में एक महिला थानेदार रिश्तेदारों के मेहमान नवाजी में इस कदर मशगूल हो गई कि पुलिस मैनुअल एक्ट की मर्यादाओं को लांघने से भी उन्हें कोई गुरेज नहीं हुआ. मैडम थानेदारी छोड़ रिश्तेदारों के आदर सत्कार में इतनी समर्पित हो गईं कि रिश्तेदार को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर ही बैठा डाला. बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई. थाने में ही अलग-अलग पोज में कई फोटों खिंचवाई और फिर इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर डाला. 
यह मामला फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी से जुड़ा है. जहां की महिला थानेदार शबाना आजमी हैं. महिला थानेदार पर फोटो सेशन का बुखार ऐसा चढ़ा कि पुलिस मैनुअल की सीमाओं को लांघने में भी कोई हिचक नहीं हुई. 
रिश्तेदार को कुर्सी पर बैठाना महिला थानेदार पर भारी
दरअसल, 27 जुलाई को थाने पर महिला थानेदार के रिश्तेदार पहुंचे थे. जैसे ही ये बात फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की प्रभारी शबाना आजमी को मालूम चली वो झटपट कुर्सी छोड़ खड़ी हो गईं. बगैर पुलिस मैनुअल एक्ट की परवाह किए बगैर रिश्तेदार को थानेदार की कुर्सी पर बैठा दिया. साथ आए रिश्तेदार से अलग अलग पोज में तस्वीरें खिंचवाई. फोटो सेशन के बाद चाय नाश्ता चला और फिर 27 जुलाई को इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया. 
महिला थानेदार पर डीआईजी करेंगे कार्रवाई! 
वहीं अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है. डीआईजी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. 
सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने का आरोप
शबाना आजमी उस टीओपी की थानेदार हैं, जिसे पूर्णिया के पूर्व एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शहरी क्षेत्र के लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया था. टीओपी की शुरुआत काफी धूमधाम से हुई थी. टीओपी की कमान थानेदार बनाकर शबाना आजमी को सौंपी गई. लोगों का यहां तक कहना है कि वो थानेदारी कम इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment