पूर्वोत्तर में ‘जल प्रलय’ से पीएम मोदी परेशान, लगाया मुख्यमंत्रियों को फोन, जानें क्या हुई बात

by Carbonmedia
()

Flood in Northeast: पूर्वोत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने हालात को गंभीर बना दिया है. इस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कई पूर्वोत्तर राज्यों के नेताओं से बात कर हालात की समीक्षा की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.


सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला से बातचीत कर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से राज्य सरकारों के साथ खड़ी है और राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी.


इससे पहले सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी लगातार हो रही बारिश और बाढ़ को लेकर चिंता जताई थी और प्रभावित राज्यों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही थी.


असम सीएम सरमा ने जताया आभार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “थोड़ी देर पहले माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने असम में बाढ़ की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली. मैंने उन्हें बताया कि असम और आसपास के राज्यों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ आई है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की भी जानकारी दी. प्रधानमंत्री जी ने गहरी चिंता जताई और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उनके मार्गदर्शन और अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं.”


सिक्किम के मुख्यमंत्री ने भी जताया धन्यवाद
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, सिक्किम की जनता की ओर से मैं आपके समर्थन और चिंता के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. राज्य प्रशासन स्थिति को संभालने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”


अब तक 34 लोगों की मौत


विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकारियों के अनुसार, 29 मई से जारी बारिश और बाढ़ के दौरान हुई 34 मौतों में असम में कम से कम 10 लोग मारे गए, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में नौ, मेघालय और मिजोरम में छह-छह, त्रिपुरा में दो और नागालैंड में एक व्यक्ति की मौत हुई. पूर्वोत्तर राज्यों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि ये मौतें डूबने, भूस्खलन और जलभराव के कारण हुई हैं.


मौसम विभाग का अलर्ट: भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने असम और मिजोरम के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इससे क्षेत्र में हालात और बिगड़ने की आशंका है.


प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत कार्य जारी
असम, सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में प्रशासनिक टीमें राहत और पुनर्वास कार्यों में लगी हुई हैं. राज्य सरकारें केंद्र सरकार के सहयोग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. फिलहाल पूरे पूर्वोत्तर में हालात गंभीर बने हुए हैं और बारिश का सिलसिला रुकने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment