भास्कर न्यूज | अमृतसर पूर्व अकाली मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरो के रणजीत एवेन्यू स्थित निवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी होने की शिकायत की गई है। दमदमी टकसाल अजनाला के प्रमुख सेवादार भाई अमरीक सिंह के साथी तेजबीर सिंह की तरफ से एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी को दी गई शिकायत के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहब के पावन स्वरूप को इस निवास से गुरुद्वारा साहिब मर्यादा के साथ ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम 7 बजे तेजबीर सिंह की शिकायत के बाद एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी के सतवंत सिंह कैरों कोठी पर पहुंचे तथा जांच करने पर पाया कि श्री गुरु ग्रंथ साहब के प्रकाश के समक्ष चंदोहा साहिब के बीच पंखा चलाया जा रहा है, पंखा चलाने को मर्यादा के विपरीत माना जाता है। इसके अलावा पावन स्वरूप की ऊपरी मंजिल पर प्रवासी परिवार रहता है। सतवंत सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह को की जाएगी। एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा कि पुलिस को तेजबीर सिंह की तरफ से शिकायत मिली थी के आदेश प्रताप सिंह के घर श्री गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश होता है, पावन स्वरूप की बेअदबी भी हो रही है। इसकी जांच की जा रही है।
पूर्व अकाली मंत्री आदेश प्रताप सिंह के निवास पर बेअदबी होने की शिकायत
3