फतेहाबाद नगर परिषद प्रशासन ने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नगर परिषद ने पूर्व मंत्री स्व.हरमिंद्र सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह के हिसार रोड स्थित पेट्रोल पंप को सील करने की तैयारी कर ली है। पंप मालिक पर करीब 5 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जिसे भरने के लिए नोटिस जारी किया गया है। तय समय में भुगतान नहीं होने पर पंप को सील किया जाएगा। हालांकि, नोटिस मिलने के बाद पंप मालिक नगर परिषद से बकाया बिल की पूरी जानकारी लेने में जुट गए हैं। साथ ही कंपनी के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया है। दरअसल, नगर परिषद ने साफ कर दिया है कि अब बकायेदारों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। सूत्रों के अनुसार, पंप मालिक ने लंबे समय से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है। इस कारण ब्याज लगने के बाद राशि करीब पांच लाख रुपए तक पहुंच गई है। शहर में 42 हजार प्रॉपर्टी, सिर्फ 4 हजार ने भरा टैक्स फतेहाबाद शहर में करीब 42 हजार प्रॉपर्टी धारक हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 4 हजार प्रॉपर्टी धारकों ने ही अब तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया है। ऐसे में नगर परिषद ने अब बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर परिषद के करीब 25 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स के बकाया पड़े हैं। इतनी बड़ी राशि अगर जमा होती है, तो शहर में विकास कार्य करवाने के लिए धन की कमी नहीं रहेगी। आज टैक्स पर 10% छूट का आखिरी मौका नगर निकाय विभाग की ओर से 31 जुलाई तक टैक्स भरने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। आज गुरुवार को इस स्कीम का आखिरी दिन है। नगर परिषद ने अपील की है कि शहरवासी इस छूट का फायदा उठाकर टैक्स का भुगतान करें, अन्यथा आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बोले अधिकारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वालों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। समय पर टैक्स जमा न करने वालों की संपत्तियां सील की जाएंगी। प्रॉपर्टी धारकों को स्वयं के स्तर पर ही संज्ञान लेकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना चाहिए।
पूर्व मंत्री के बेटे का पंप सील करने की तैयारी:फतेहाबाद नगर परिषद प्रशासन ने थमाया नोटिस, 5 लाख प्रॉपर्टी टैक्स बकाया
2