Uttarakhand News: उत्तराखंड में राज्य सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया था, जिसके अंतर्गत दूसरी शादी करना अपराध की श्रेणी में रखा गया था. वहीं बीजेपी नेता व पूर्व विधायक और अनुसूचित जाति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश राठौड़ ने दूसरी शादी का ऐलान किया था. जिसके बाद पार्टी की ओर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुरेश राठौर के खिलाफ एक कड़ी कार्रवाई की गई है. बीजेपी ने सुरेश राठौड़ को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बता दें कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर की भाजपा से छुट्टी हो गई है, पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. ज्वालापुर के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर ने सार्वजनिक तौर पर यूसीसी का मजाक बनाया था. उन्होंने पहली पत्नी और परिवार के होते हुए भी एक महिला से प्रेम किया और बाद में विवाह भी कर लिया. इसको लेकर बीजेपी और राज्यसरकार को काफी ट्रोल किया जा रहा था.
पार्टी ने सात दिन में मांगा था जवाबआपको बता दें कि यह सारा कारनामा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ, जिसका संज्ञान लेकर पार्टी ने उन्हें नोटिस थमाकर सात दिन में जवाब मांगा था. सोशल मीडिया में लंबे समय से पूर्व विधायक और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच विवाद चल रहा है. दोनों ने एक-दूसरे पर मुकदमे भी दर्ज कराए. अब कुछ दिन पहले सहारनपुर में पूर्व विधायक ने उससे शादी कर दूसरी पत्नी का दर्जा दे दिया. इस प्रकरण का वीडियो वायरल हुआ तो पार्टी को छवि धूमिल होने का अहसास हुआ. जिससे शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर दिया.
पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासितप्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सुरेश राठौर को जो नोटिस भेजा था. उसमें कहा गया कि लंबे समय से उनके अमर्यादित आचरण मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे हैं. इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. ये गतिविधियां पार्टी की अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं. फिलहाल अब सुरेश राठौर को पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, बद्रीनाथ-केदारनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण बंद, कई जगह फंसे श्रद्धालु
पूर्व विधायक सुरेश राठौर को BJP ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, इस वजह से हुआ एक्शन
5