भारत के पूर्व चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने मर्सिडीज बेंज E-220 कार खरीदी. सुप्रीम कोर्ट के एक अधिकारी ने दिल्ली परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर उनकी कार के लिए एक खास रजिस्ट्रेशन नंबर का जल्द एलॉटमेंट करने की अपील की है. डिप्टी रजिस्ट्रार (ट्रांसपोर्ट) की ओर से 28 जुलाई 2025 को यह पत्र लिखा है.
जल्द से जल्द नंबर आवंटित करने की मांग की गई
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को लिखे पत्र में एक नंबर दिया गया और उसे ही आवंटित करने की मांग की गई. दिल्ली में मर्सिडीज बेंज E-200 की ऑन-रोड कीमत 90 लाख से 95 लाख रुपये के बीच है. भारत के 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 8 नवंबर, 2024 को रिटायर हो गए थे.
उन्होंने शनिवार (2 अगस्त 2025) को दिल्ली स्थित अपना सरकारी आवास खाली किया. उनकी ओर से अभी तक आवास खाली नहीं करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ. पूर्व सीजेआई ने देरी के पीछे कुछ व्यक्तिगत कारण बताए थे और कहा था कि इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट प्रशासन और मुख्य न्यायाधीशों को सूचित किया गया था.
पूर्वी चीफ जस्टिस ने कई मुद्दों पर दिए ऐतिहासिक फैसले
पूर्व चीफ जस्टिस ने अपने कार्यकाल के दौरान आर्टिकल 370, चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने, निजी संपत्ति पर फैसला, यूपी का मदरसा कानून, जेलों में जाति आधारित भेदभाव समेत कई मामलों पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया. वे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान 38 संविधान पीठों का हिस्सा रहे.
पूर्व सीजेआई ने रिटायर होने से पहले का था कि जजों की तुलना भगवान से करने की परंपरा खतरनाक है क्योंकि जजों की जिम्मेदारी आम लोगों के हित में काम करने की है. उनके इस बयान की देशभर में खूब चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा था, “अक्सर हमें ऑनर या लॉर्डशिप या लेडीशिप कहकर संबोधित किया जाता है. जब लोग अदालत को न्याय का मंदिर बताते हैं तो इसमें एक बड़ा खतरा है. बड़ा खतरा है कि हम खुद को उन मंदिरों में बैठे भगवान मान बैठें.”
ये भी पढ़ें : ‘तेजस्वी यादव पर दर्ज हो मुकदमा, कोई दो वोटर आईडी कार्ड नहीं रख सकता’, बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग
पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने खरीदी मर्सिडीज बेंज कार, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने की स्पेशल नंबर की मांग
1