7
जालंधर|पीएपी क्रिकेट मैदान में खेले टी-20 क्रिकेट मुकाबले में पेगसस क्रिकेट क्लब ने रॉयल स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब को 39 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेगसस क्रिकेट क्लब की टीम ने 185 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करते हुए पेगसस की तरफ से जतिन कपूर ने नाबाद 53 रन, कप्तान मोहित जोशी ने 40 व अनमोल ने 25 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में पेगसस की तरफ से प्रियांशु व लक्खा ने 2-2 विकेट, आदित्य, अनमोल व शीतल ने 1-1 विकेट हासिल की और रॉयल स्ट्राइकर क्लब को 145 रन पर रोक मैच अपने नाम किया। जतिन कपूर को उनकी परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।