लुधियाना| फतेहगढ़ मोहल्ला स्थित एक निजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पंप के सामने पार्क के पास बने एक अंडरग्राउंड चैंबर से अचानक धुआं और चिंगारियां उठने लगीं। घटना रात करीब 9 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रांसफार्मर के पास जोरदार आवाज के बाद धुआं निकलने लगा। धुएं के साथ उठती चिंगारियों को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए। उस वक्त एक युवती एक्टिवा में पेट्रोल भरवा रही थी, जो हालात बिगड़ते देख तुरंत वहां से भाग निकली। मोहल्ले के लोग भी शोर सुनते ही घरों से बाहर निकल आए। पंप के कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंगुइशर की मदद से आग पर तुरंत काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासी गीता ने बताया कि यहां पहले भी इसी तरह की आग लग चुकी है, लेकिन प्रशासन या पंप प्रबंधन ने कोई पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए। वहीं पेट्रोल पंप संचालक आशीष ने दावा किया कि कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ लोगों को अपने पंप के पास गाड़ी खड़ी करने से मना किया था। इसके बाद उन्हीं लोगों ने आग की घटना का बहाना बनाकर इलाके के लोगों को भड़काया और पंप पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। सूचना मिलने पर थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
पेट्रोल पंप के पास अंडरग्राउंड चैंबर से निकला धुआं, मची भगदड़
1