मध्य प्रदेश के इंदौर में 1 अगस्त से हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया, जिसमें अब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में एक युवक ने अनोखा जुगाड़ निकाला और 10 रुपये प्रति हेलमेट को किराये पर देने लगा. इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. पुलिस को जब यह वीडियो दिखा तो यूट्यूबर को पकड़ा गया और उसे एक अनोखी सजा दी गई.
दरअसल, हेलमेट के बिना पेट्रोल न दिए जाने वाले नियम से कई लोग पेट्रोल पंप पर परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में रोहित मोदी नाम के एक युवक ने एक हेलमेट पर 10 रुपये किराया लगाया और लोगों को देने लगा. उसने पेट्रोल पंप के बाहर एक पोस्टर लगाया था, जिसपर साफ लिखा था कि तेल भरवाने के लिए हेलमेट किराये पर दिए जाएंगे.
पेट्रोल पंप के बाहर लगा दिए थे पोस्टर
रील बनाते हुए युवक ने लोगों से कहा था कि यह कमाई का बेहतरीन साधन है. अपना हेलमेट किराये पर देकर पैसे कमाये जा सकते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ की मुहिम को कमाई का साधन बताते हुए एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है. द्वारकापुरी पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. विडियो में युवक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े होकर बिना हेलमेट वालों को 10 रुपये में हेलमेट मुहैया करवा रहा था.
सोशल मीडिया पर ही स्वीकार करनी होगी गलती
युवक की पहचान रोहित मोदी के रूप में हुई. उसे थाने बुलाया गया और समझाइश देते हुए उसे अनोखी सजा सुनाई गई. अब युवक को अगले 15 दिन तक ट्रेफिक अवेयरनेस के लिए काम करना होगा. उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील डालनी होगी और अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से माफी मांगनी होगी.
इसके बाद एक वीडियो जारी कर रोहित मोदी ने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक के नियम फॉलो करें, रेड सिग्नल न तोड़ें और हमेशा हेलमेट पहनें.
पेट्रोल पंप के बाहर 10 रुपये में हेलमेट किराये पर दे रहा था यूट्यूबर, इंदौर पुलिस ने सुनाई अनोखी सजा
1