‘पेड़ लगाओ, मनुष्य बचाओ’ अभियान के तहत लगेंगे 2000 पौधे

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | जालंधर समाजसेवी संस्था दिशादीप और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) मिलकर इस साल पर्यावरण संरक्षण के लिए साझा अभियान चलाएंगे। ‘पेड़ लगाओ, मनुष्य बचाओ’ मुहिम के तहत 2000 फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। जानकारी देते हुए दिशादीप के संस्थापक और चीफ लायन एसएम सिंह ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से दिशादीप संस्था रक्तदान, नेत्रदान, एचआईवी- एड्स जागरूकता, नशा मुक्ति और स्वच्छ पर्यावरण के लिए लगातार काम कर रही है। इस साल एलआईसी के सहयोग से संस्था पर्यावरण को बचाने के लिए विशेष अभियान शुरू कर रही है। बुधवार को एलआईसी के डिविजनल ऑफिस से पौधों से भरी गाड़ी को रवाना करते समय एसएम सिंह, संस्था के संरक्षक एमपी सिंह, एलआईसी के असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर राकेश कुमार, कैप्टन जसविंदर सिंह, उपचेयरमैन रमेश लखनपाल, तरसेम जालंधरी और प्रिंस निंजा मौजूद रहे। इस मौके पर एसएम सिंह ने कहा कि पंजाब और देशभर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और नए पौधे न लगने के कारण धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। इससे मानव जीवन को खतरा पैदा हो गया है। पंजाब में जंगलों का क्षेत्रफल केवल 3% है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है। यह चिंता का विषय है। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि दिशादीप की ‘हर घर में एक फलदार पौधा’ मुहिम को पिछले वर्षों में लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है। इस बार संस्था 2000 फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाएगी। जो भी व्यक्ति या संस्था पौधे लगाना चाहती है, वह दिशादीप से संपर्क कर सकती है। पौधे मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment