फिल्म इंडस्ट्री बाहर से बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लगती है लेकिन, अंदर की कहानी तो कुछ और ही है. इंडस्ट्री में जो भी लड़कियां एंट्री करती हैं, सबके लिए अपना नाम बना पाना आसान नहीं होता है. ज्यादातर लड़कियों को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है.
आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जो 90 के दशक में काफी पॉपुलर थी.डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस को इंटीमेट होने का ऑफर दिया था. वो हसीना कोई और नहीं बल्कि ममता कुलकर्णी हैं. 90 के दशक में ममता कुलकर्णी की गितनी टॉप एक्ट्रेसेस में हुआ करती थी.
ममता को करना पड़ा कास्टिंग काउच का सामना
ममता अपने जमाने की बेहद ही ग्लैमरस एक्ट्रेस थीं, लोगों को अपने हुस्न से दीवाना बना देती थीं. अपने करियर में ममता ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किय़ा, फिर भी उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. दरअसल, ममता को एक डायरेक्टर ने इंटीमेट होने का ऑफिर दिया था.
डायरेक्टर ने किया रोल कम
रिपोर्ट के अनुसार ममता को राजकुमार संतोषी ने चाइना गेट के सेट पर इंटीमेटन होने का ऑफर दिया था. एक्ट्रेस ने उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर का ऑफर ठुकराया तो फिल्म में उनका रोल कम कर दिया गया. ममता फिल्म में लीड रोल में थीं, लेकिन उन्हें छम्मा छ्म्मा गाने में काम करने का मौका नहीं मिला.
इंडस्ट्री से हुईं गायब
फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन ये गाना काफी हिट रहा था. ममता ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने डायरेक्टर की बात नहीं मानी थी, ऐसे में उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था.इसके बाद ममता किसी भी अच्छी फिल्म में दिखाई नहीं दीं और धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर हो गईं. ममता ने अब अध्यात्म की तरफ अपना रुख कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-TV की बहू संग फिजिकल होना चाहता था 80 साल का प्रोड्यूसर, बोला- ‘मैं अपनी सगी बेटी के साथ भी…'