Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जाने-माने पशुओं का संरक्षण (बचाव) करने वाले और समाज सेवी मुरलीवाले हौसला को किंग कोबरा ने डस लिया, जिसकी वजह से उनकी हालत ख़राब हो गई. ये घटना उस समय हुई जब वो जाल में फंसे दर्द से तड़पते किंग कोबरा का रेस्क्यू करने पहुंचे थे. तभी वो किंग कोबरा के गुस्से का शिकार बन गए और सांप ने उन्हें जहरीला डंक मार दिया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मुरलीवाले हौसला सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.
खबर के मुताबिक मुरलीवाले हौसला मंगलवार को जलालपुर थाना क्षेत्र में हरीपुर चकताली गांव में किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू करने के लिए गए थे. ये सांप एक जाल में फंस गया था और निकल नहीं पा रहा था. मुरलीवाले ने इस सांप को निकालने की कोशिश की, इसी बीच उनसे कोई चूक हो गई और गु्स्से से फुफकारते किंग कोबरा ने उनके हाथ में डस लिया. इसके बाद भी उन्होंने अपना काम बंद नहीं किया. लोगों को सांप से बचाने के लिए उन्होंने पहले सांप को पकड़ा. इस बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.
एक दर्जन एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिए गए
मुरलीवाले हौसला को इस बीच अस्पताल ले जाने में भी 40 मिनट की देरी हो गई, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ने लगी. उनकी हालत को देखते हुए मुरलीवाले को तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनके शरीर में ज़हर इतना फैल गया था जिसे कंट्रोल करने के लिए उन्हें एक दर्जन एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देने पड़े. हालांकि अभी उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि मुरलीवाले हौसला सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनका असली नाम मुरलीधर हौसला है. उनके यूट्यूब पर 15.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि फ़ेसबुक पर 5.5 और इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वो अब तक आठ हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं और दो बार पहले भी उन्हें सांप डस चुका हैं. ये सांप पकड़ने के साथ ग़रीब लोगों की मदद भी करते हैं और उनकी एक पूरी टीम है, जिसके साथ वो ये काम करते हैं.