सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या गला घोंटने से हुई थी। कंचन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि मौत से पहले उसका गला दबाया गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हुई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ किसी प्रकार की शारीरिक छेड़छाड़ के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है मृतका के स्वैब एवं विसरा सैंपल फॉरेसिंक लैब में भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में पता लग पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये उल्लेख भी है कि मृतका की जांघ और गुप्त हिस्से के नजदीक कुछ संदिग्ध चोटें मिली हैं। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि क्या मृतका कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर पर कोई शारीरिक हमला या नशे की ओवरडोज भी करवाई गई। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मेहरों की अमृतसर पहुंचने में दो लोगों ने की थी मदद मामले में मुख्य आरोपी अमृतपाल मेहरों वारदात के बाद यूएई भाग गया है। पुलिस ने उसके अरेस्ट वॉरंट जारी कर एलओसी जारी करवाई है। जांच में ये भी सामने आया है कि अमृतपाल सिंह मेहरों को बठिंडा से अमृतसर पहुंचाने में दो लोगों ने मदद की थी। इनमें तरनतारन का रणजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट्स पर मिले चोट के निशान, दम घुटने से ही हुई कमल भाभी की मौत
3