लुधियाना| सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, गोल्फ लिंक कॉलोनी, हंबड़ां रोड में स्वतंत्रता दिवस पर इंटर क्लास पोस्टर और डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित हुई। उद्देश्य था छात्रों को भारतीय संस्कृति और आज़ादी के महत्व से जोड़ना और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना। बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे की सजावट, देशभक्ति गीत और पोस्टरों के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई। शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व और देशभक्ति के मूल्यों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता ने देशभक्ति का माहौल बना दिया। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या अलवीना डैनियल ने कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्रीय मूल्यों और गौरव को जीवंत रखते हैं। इससे बच्चों को देश से जुड़ने और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।
7