भास्कर न्यूज | अमृतसर देश भर के पोस्ट ऑफिस अपग्रेड हो रहे हैं, जिसके चलते अब पोस्टमैन ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे। वहीं अगर विदेश में किसी ने पार्सल भेजना है तो इसके लिए मोबाइल नंबर और ओटीपी देना जरूरी होगा। पोस्ट ऑफिस में अब 4 अगस्त से नया साफ्टवेयर आई 2.0 अपडेट होगा। जिसमें अमृतसर और तरनतारन के करीब 471 छोटे बड़े सभी पोस्ट ऑफिस अपग्रेड होंगे। इसके चलते 2 अगस्त को किसी भी पोस्ट ऑफिस में लेन-देन नहीं होगा। अगर किसी ने लेन-देन करना हो या फिर राखी, स्पीड पोस्ट करनी हैं तो 30 और 31 जुलाई को करवा सकते हैं। प्रवीण प्रसून प्रवीण प्रसून के मुताबिक, जिन लोगों के बैंक अकाउंट आधार लिंग है वह डाकघरों में जाकर अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकवा सकते हैं। इसके लिए हरेक पोस्टमैन को सरकारी मोबाइल और हैंड होल्डर प्रिंटर दिया गया है। पैसे लेने वाले को किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर पोस्टमैन के पास जाना होगा। वहां जाकर अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा आधार नंबर देना पड़ेगा। जिसके बाद बैंक आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा तो ई पोज मशीन पर अपने अंगूठे का निशान लगाकर पोस्टमैन से रुपए ले सकेंगे। वहीं लोगों को इतनी सतर्कता जरूरी रखनी होगी कि पोस्टमैन को जितने पैसे बोलेंगे उतने ही भरे कहीं ऐसा न हो कि एक हजार निकालने के बदले पोस्टमैन 10 हजार भर दे। शहर के हैड पोस्ट ऑफिस के सीनियर सुपरिंटेंडेंट प्रवीण प्रसून ने कहा कि इस नए साफ्टवेयर से शहरी और गांव के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि नए साफ्टवेयर के साथ 4 अगस्त को सभी पोस्ट ऑफिसों में लेने-देन शुरू होगा हालांकि इसमें कुछ समय तक थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है क्योंकि पुराना काम नए सॉफ्टवेयर में शिफ्ट होगा। प्रसून के मुताबिक, पहले कई लोग विदेशों में बैठे अपने रिश्तेदारों को या फिर किसी को भी पोस्ट आफिस से पार्सल करवाकर उनके नशीला पदार्थ भेज देते थे। उसी पर लगाम लगाने को अब नए सॉफ्यवेयर में विदेश में पार्सल भेजने वाले के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा तो ही पार्सल बुकिंग होगी। पार्सल भेजने वाले अगर विदेशों में कोई नशीली चीज भेजते हैं तो उस मोबाइल नंबर के माध्यम से पकड़ा जाएगा। पोस्ट ऑफिस की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत गांव के लोग अपने अधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट के पैसे पोस्टमैन से ले सकेंगे। स्पीड पोस्ट देने में कुछ पोस्टमैन लापरवाही बरतते थे परंतु वह अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि स्पीड पोस्ट करवाने वाला व्यक्ति फार्म भरते समय कोई भी ऑप्शन चुन सकता है। जैसे स्पीड पोस्ट लेने वाले व्यक्ति की फोटो देखना, आधार कार्ड की फोटो लेना, साइन मंगवा सकता है। वहीं अगर घर में ताला लगा है तो भी पोस्टमैन को इनकी फोटो खींचकर भेजनी लाजिमी होगी। इसके अलावा कई अन्य नई सेवाएं पोस्ट ऑफिस में लोगों को मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस जाकर “आधार’ से लिंक बैंक खाते से पैसे निकलवा सकेंगे लोग
1
previous post