हिमाचल और पंजाब में हो रही तेज बारिश के कारण पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में बांध में 5 फीट जलस्तर की वृद्धि दर्ज की गई है। बांध द्वारा 24 घंटे पहले जारी आंकड़ों के अनुसार जलस्तर 1361.07 फीट था। आज के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह बढ़कर 1365.26 फीट हो गया है। यह स्तर खतरे के निशान के बहुत करीब पहुंच चुका है। अगर अगले दो दिनों में भी इसी तरह पानी का स्तर बढ़ता रहा तो बांध के फ्लड गेट खोले जा सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पौंग बांध प्रबंधकों ने हिमाचल के जिला कांगड़ा, होशियारपुर सहित दरिया के किनारे बसे गांवों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जिलाधीशों, स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य विभागों को एडवाइजरी जारी कर दी है। बांध में 125099 क्यूसेक पानी पहुंच रहा वर्तमान स्थिति के अनुसार, बांध में 125099 क्यूसेक पानी पहुंच रहा है। वहीं 16500 क्यूसेक पानी महाराणा प्रताप झील की 6 टरबाइनों से ब्यास नदी और शाह नहर विराज में छोड़ा जा रहा है। पौंग बांध की कुल भरण क्षमता 1380 से 1390 फीट तक खतरनाक मानी जाती है, जबकि इस बांध की अधिकतम क्षमता 1420 फीट है। बांध में कुल 6 टरबाइनें बांध में कुल 6 टरबाइनें हैं, जिनमें से प्रत्येक 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है। हिमाचल में आगे भी तेज बारिश की संभावना है, जिससे पौंग बांध का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है। बांध में पानी भरने की क्षमता 1410 फीट है, लेकिन जब जलस्तर 1380 फीट तक पहुंचता है, तब फ्लड गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया जाता है।
पौंग बांध का जलस्तर 24 घंटे में 5 फीट बढ़ा:खतरे के निशान के पास पहुंचा पानी, हिमाचल-पंजाब के विभागों को जारी की एडवाइजरी
2