ब्रेस्ट मिल्क एक कॉम्प्लेक्स और हाइली न्यूट्रिशियस डाइट है, जिसे अक्सर लिक्विड गोल्ड कहा जाता है. इसकी संरचना को पूरी तरह से कॉपी नहीं किया जा सकता और इसमें ऐसे यूनीक बेनिफिट्स होते हैं, जो बेबी के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हालांकि, इसका उपयोग स्किन के लिए एक ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में करने को लेकर भी चर्चा होती रहती हैं.
हाल ही में, प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपनी ब्यूटी रूटीन में ब्रेस्ट मिल्क को शामिल करने की बात बताई है. बताया है कि ग्लोइंग स्किन के लिए उन्होंने अपनी स्किन पर ब्रेस्ट मिल्क यूज किया. इसके बाद ये बहस छिड़ गई है कि क्या इससे वाकई चेहरे पर निखार आता है.
नुसरत ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि किसी ने उन्हें सजेस्ट किया था कि ब्रेस्ट मिल्क में ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए अच्छे हो सकते हैं. इस स्टेटमेंट के बाद लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि क्या ये साइंटिफिकली प्रूव्ड ब्यूटी रेमेडी है या सिर्फ एक मिथ है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्टस.
क्या ब्रेस्ट मिल्क से आता है निखार?
एक्सपर्ट्स और साइंटिफिक रिसर्च के अनुसार, ब्रेस्ट मिल्क में कई बेनिफिशियल कंपोनेंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए अच्छे हो सकते हैं. इसमें एंटीबॉडीज, विटामिन्स, मिनरल्स और लैक्टोफेरिन जैसे एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज वाले सब्सटेंस होते हैं.
एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज: ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद लैक्टोफेरिन और एंटीबॉडीज स्किन की रेडनेस और इरिटेशन को कम करने में हेल्प कर सकते हैं. यह एक्जिमा या एक्ने जैसी कंडीशंस के लिए बेनिफिशियल हो सकता है.
मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट: ब्रेस्ट मिल्क में फैट और प्रोटीन होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रखने में हेल्प कर सकते हैं.
हीलिंग प्रॉपर्टीज: कुछ रिसर्च बताती हैं कि ब्रेस्ट मिल्क माइनर कट्स, बर्न्स और डायपर रैशेज को हील करने में भी हेल्पफुल हो सकता है.
क्या है साइंटिफिक रिसर्च?
कुछ स्टडीज और एनेक्डोटल एविडेंस ब्रेस्ट मिल्क के स्किन बेनिफिट्स को सपोर्ट करते हैं, लेकिन इसे एक मेनस्ट्रीम ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर रिकमेंड करने के लिए और ज्यादा रिसर्च की जरूरत है. हालांकि, अधिकतर डर्मेटोलॉजिस्ट्स अभी भी ट्रेडिशनल और साइंटिफिकली प्रूव्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को प्रेफर करते हैं. वे मानते हैं कि ब्रेस्ट मिल्क के फायदे इंडिविजुअल स्किन टाइप और कंडीशन पर डिपेंड कर सकते हैं. ऐसे में नुसरत भरुचा को ब्रेस्ट मिल्क से निखार मिला हो सकता है. यह जरूरी नहीं कि यह सबके लिए इफेक्टिव हो. किसी भी नए इंग्रेडिएंट को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से पहले पैच टेस्ट करना या डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करना हमेशा बेहतर होता है.
ये भी पढ़ें: अब घर की रसोई में मिलेगा मच्छरों का इलाज, जानें 5 घरेलू तरीके जो दिलाएं राहत
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.