प्रचंड गर्मी का कहर! दिल्ली में 45 और पंजाब-राजस्थान में 47 डिग्री पहुंचा पारा, यूपी समेत इन राज्यों में चलेगी हीटवेव

by Carbonmedia
()

Weather Update in India: भीषण गर्मी ने इन दिनों जन जीवन प्रभावित कर रखा है. देश की राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत तपिश से बेहाल है. वहीं, दिल्ली के आयानगर में मंगलवार (10 जून, 2025) को अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और अगले 3-4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
सफदरजंग में 43.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 44.6 हीटवेव, रिज इलाके में पारा 45 डिग्री तक जा पहुंचा तो वहीं आयानगर में सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.
राजस्थान और पंजाब में हालत गंभीर 
पंजाब के भटिंडा में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जिसे हीटवेव की खतरनाक स्थिति माना गया है. वहीं, राजस्थान के श्री गंगानगर में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
तापमान में अचानक बढ़ोत्तरी का कारण
आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गरज-चमक के साथ बारिश में कमी आई है. उत्तर पश्चिम भारत में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव के हालात बने हुए हैं.
इन राज्यों के लिए  हीटवेव का अलर्ट 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल में भी तीन दिन की चेतावनी जारी की गई है. 
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में दिन और रात दोनों ही समय तापमान उच्च बना रहेगा, इस कारण लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें:
‘प्रिय प्रधानमंत्री, मैं आपका ध्यान…’, मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखा लेटर, कर दी बड़ी डिमांड

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment