Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रतापगढ़ जिले के थाना पट्टी क्षेत्र में दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे में वांछित 50,000 के इनामी अपराधी शाहरुख को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहरुख चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया, जब वह फरार होने की फिराक में था.
गिरफ्तार आरोपी शाहरुख पुत्र मुख्तार प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारीपुर गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ थाना पट्टी में मुकदमा संख्या 179/2025 दर्ज है जिसमें उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1), 351(3) और सार्वजनिक विधि व्यवस्था बनाए रखने वाले सीएलए एक्ट की धारा 7 के तहत गंभीर आरोप हैं.
साथियों के साथ मिलकर 17 जून 2025 को की थी वारदातपुलिस के मुताबिक शाहरुख ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 जून 2025 को पट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाले इखलाक और अन्य लोगों पर हमला किया था. इस घटना में गाली-गलौज मारपीट और अशांति फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे. इस वारदात के बाद से ही शाहरुख फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था ताकि गिरफ्तारी से बच सके.
एसटीएफ को आरोपी की तलाश में लगातार सुराग मिल रहे थे. पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई जिसमें उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी प्रदीप कुमार सिंह सहित कई जवान शामिल थे .टीम को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि शाहरुख चारबाग रेलवे स्टेशन के पास अपने किसी साथी से मिलने आने वाला है. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुबह 8 बजे के करीब दबोच लिया.
पूछताछ में अपराधी ने स्वीकार किया जुर्मपूछताछ में शाहरुख ने खुद पर लगे आरोपों को स्वीकार किया और बताया कि घटना के बाद वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और किसी अज्ञात स्थान पर भागने की योजना बना रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे पट्टी थाने में दर्ज मुकदमे में दाखिल कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में संगठित अपराध और साम्प्रदायिक अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रखा है. एसटीएफ को विशेष अधिकार देकर ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इससे पहले भी कई इनामी और गैंगस्टर अपराधियों को एसटीएफ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है. सरकार का स्पष्ट संदेश है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में भीम आर्मी के बवाल पर कांग्रेस नेता अजय राय की प्रतिक्रिया, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
प्रतापगढ़ का इनामी बदमाश शाहरुख लखनऊ से गिरफ्तार, पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म
2