5
पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता और विधानसभा विपक्ष के नेता 24 जुलाई से चार अगस्त तक विदेश दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वह पर्थ, सिडनी, एडीलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न रहेंगे। यह जानकारी खुद प्रताप सिंह बाजवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि जो भी एनआरआई पंजाब निवासी और हलका कादियां के लोग ऑस्ट्रेलिया में मिलना चाहते हैं, उनके लिए उन्होंने अपने कोऑर्डिनेटर के नंबर दिए हैं। उनसे लोगों को संपर्क करना होगा।